Saturday, May 8, 2010

क्रिकेट में हारे, हॉकी में बाजी मारे

२०-२० विश्व कप के सुपर-८ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ताश के पत्तो की तरह बिखर कर भारत भले ही हार गया हो लेकिन रोहित शर्मा के द्वारा खेली गयी ७९ रनों की पारी इस मैच में भारत के जख्मो पर मरहम का काम कर गयी! यह पारी उन्होंने उस समय खेली जब भारत ४९ रनों पर ६ विकेट गवां चूका था क्रिकेट में मिली इस हार से खेल प्रेमी थोड़े मायूस जरूर हुए लेकिन हॉकी में मिली जीत शायद उनके लिए तोहफा बन गयी!मलेशिया में खेले जा रहे अजलान शाह टूर्नामेंट में भारत ने अपने चिर प्रतिद्वंदी पाक को ४-२ से हरा कर हॉकी की चमक को बरकरार रखते हुए अपने प्रदर्शन में निरंतरता लाने का प्रयास कुछ हद तक किया है! पाक के खिलाफ मिली इस जीत ने यक़ीनन यह कहने का प्रयास किया है की भारतीय हॉकी का स्वर्ण युग एक बार फिर लौट के आएगा और फिर वही धुन होगी-जय हो,जय हो

No comments:

Post a Comment